राम मंदिर भूमिपूजन: मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को कहा धन्यवाद

  • 4 years ago
लगभग 500 सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया है। एसी आशंका थी कि भूमि पूजन के कार्यक्रम के साथ देश में धार्मिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है। लेकिन जिस तरह से कार्यक्रम आयोजित हुआ और देश में शांति सौहार्द का भाव बना रहा इस पर संस्था सांझा संस्कृति के तहत मुस्लिम महिलाएं आज पीएम मोदी का धन्यवाद प्रेषित करने के लिए रीगल चौराहे पर एकत्रित हुई। महिलाओं ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी को धन्यवाद पत्र देते हुए पीएम मोदी का अभिवादन किया। सांसद लालवानी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मंदिर को लेकर हिंदू और मुस्लिम समाज में कभी भी अलगाव नहीं था, बल्कि राजनीति के चलते धार्मिक सौहाद्र मंदिर के मुद्दे पर बिगाड़ा जा रहा था, जिस तरह से शांति से पूजा का आयोजन हुआ है। उससे मुस्लिम समाज में भी खुशी है। वही मुस्लिम महिलाओं ने भी रामलला के मंदिर के भूमि पूजन और निर्माण कार्य शुरू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मुस्लिम समाज भी भूमि पूजन से बेहद खुश है।

Recommended