Coronavirus: Wuhan में ठीक हुए Corona मरीजों में 90% के फेफड़े खराब ! | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A team at the Zhongnan Hospital of Wuhan University led by Peng Zhiyong, director of the hospital's Intensive Care Unit, has been conducting follow-up visits with '100 recovered patients' since April.

चीन के वुहान शहर में जितने भी मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए उनमें से ज्यादातर के फेफड़े बुरी हालत में हैं. यही नहीं रिकवर हुए मरीजों में से 5 फीसदी तो दोबारा कोरोना संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं. यह खुलासा हुआ है वुहान यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों के एक सर्वे में. हॉस्पिटल्स इंटेंटिव केयर यूनिट्स के निदेशक पेंग झियोंग के नेतृत्व में वुहान यूनिवर्सिटी की झॉन्गनैन अस्पताल में एक टीम काम कर रही है. इसने वुहान में कोरोना से ठीक हुए 100 मरीजों का एक सर्वे किया.

#Coronavirus #Covid-19 #Wuhan #OneindiaHindi
Recommended