खुले जिम—योग सेंटर, लेकिन लोगों ने बनाई दूरी
  • 4 years ago
अनलॉक—3 में दी गई छूट का इस्तेमाल भी लोग सोच—समझकर कर रहे हैं। गृह मंत्रालय के दिशा—निर्देश के साथ पांच अगस्त से जिम और योग सेंटर खुल गए, लेकिन शहर में नाममात्र ही योग सेंटर और जिम खुल पाए। हालांकि जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान और बापू नगर स्थित प्राकृतिक चिकित्सालय में योग चिकित्सक के निर्देश पर योग की शुरुआत हुई। यहां भी पहले की तुलना में लोग कम आ पाए। हालांकि योग चिकित्सकों का कहना है कि पहला दिन है, इसलिए योग करने वालों की कमी रही, धीरे—धीरे संख्या बढ़ सकती है।
गृह मंत्रालय ने को जिम और योग संस्थानों के लिए दिशा—निर्देश जारी किए हैं। इस गाइडलाइन के मुताबिक, 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जिम या योग संस्थान में आने की इजाजत नहीं होगी। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग नियम के मुताबिक योग इंस्ट्रक्टर या जिम ट्रेनर सीधे किसी भी सदस्य के सम्पर्क में नहीं आएंगे और ना ही परिसर में एक—दूसरे को कोई छू सकेगा। गाइडलाइन के मुताबिक प्रति 1,000 वर्ग फुट स्थान पर 10 से अधिक व्यक्ति न हों। वहीं हर व्यक्ति को 6 फीट की दूरी पर रहना होगा। परिसर में हर समय फेस कवर या मास्क का उपयोग अनिवार्य है। वहीं मंत्रालय ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में अब भी सभी योग सेंटर और जिम बंद रहेंगे। ऐसे सेंटर में एक्सरसाइज के अलावा होने वाली गतिविधियां भी बंद रहेंगी। जैसे— स्पा, सौना, स्टीम बाथ और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे।

मास्क की बजाय फेस शील्ड का इस्तेमाल
गृहमंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक मास्क से एक्सरसाइज के दौरान सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इसीलिए फेस शील्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं योग के लिए अपना मेट साथ लेकर जाएं और योग सेंटर पहुंचते ही हाथ धोएं। वहीं योग सेंटर को भी हर बैच के बाद परिसर सेनेटाइज करना होगा।
Recommended