Ram Mandir Bhumi Pujan: अयोध्या 1.25 लाख दीपों से जगमगाया | Ayodhya mein diye jale | Boldsky
  • 4 years ago
Ahead of PM Modi's arrival to Ayodhya for Ram Mandir Bhumi Pujan, Ayodhya people lighten up 1.25 lakh diyas beside Saryu River. The lighting of Diyas in large number is known as Deepostav. Watch the full video of Ayodhya Saryu River Deepotsav.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राम मंदिर शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इससे पहले आज लोगों ने सरयू तट पर दीये जलाए। ऐसे में सरयू तट का नजारा मनमोहक है। अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम कल यानि पांच अगस्त को आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे। इसका पूजन कार्यक्रम सोमवार से शुरू हो चुका है। 21 वैदिक आचार्यों ने सोमवार सुबह 9 बजे यजमान महेश भरतचक्रा को संकल्प दिलाते हुए पूजन किया। आज रामार्चा पूजा हो रही है, जिसे डॉ.रामानंद दास करा रहे हैं। प्रधानमंत्री के भूमिपूजन के दिन अयोध्या, मथुरा, काशी, दिल्ली के आचार्य पूजन कराएंगे। वहीं, मेहमानों के आने का सिलसिला भी आज से शुरू होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत भी अयोध्या पहुंचे। यहां पढ़ें, अयोध्या से जुड़ा हर अपडेट...

#AyodhyaDeepotsav #AyodhyaSaryRiverLIVE #AyodhyaLightingDiyas
Recommended