छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश ना दिए जाने से अभिभावकों में गहरा रोष

  • 4 years ago
शामली के कांधला नगर के हिंदू इंटर कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश ने दिया जाने से अभिभावकों में गहरा रोष बना हुआ है। छात्राओं की समस्या को लेकर कॉलेज में प्रबंध समिति मुख दर्शक बने हुए हैं। नगर के छोटी नहर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से लेकर इंटर तक बालिका वर्ग की शुरुआत की गई थी जिसमें नगर क्षेत्र की बालिकाएं विज्ञान वर्ग सहित अन्य विषयों पर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज में पहुंचती थी। लेकिन कॉलेज से विभिन्न कक्षाओं में पास होने वाली छात्राओं को कॉलेज प्रधानाचार्य द्वारा विभिन्न समस्याओं का हवाला देते हुए प्रवेश देने से मना कर दिया है जिससे छात्राओं के साथ अभिभावकों के सपनों को भी गहरा झटका लगा है। पिछले कई दिनों से छात्राएं विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश पाकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज प्रधानाचार्य वह प्रबंध समिति की चक्कर लगाने को मजबूर है लेकिन छात्राओं की समस्याओं की ओर कॉलेज प्रशासन व प्रबंध समिति का कोई ध्यान नहीं है। छात्राओं व अभिभावकों का आरोप है कि अधिकांश कस्बे के सभी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था लागू हो चुकी है लेकिन अभी तक छात्राओं को हिंदू इंटर कॉलेज में अगले वर्ष की शिक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया जा सका है। सबसे ज्यादा समस्या कक्षा 10 पास करने वाली छात्राओं को हो रही है। छात्रा भूमिका, प्राची सैनी, इकरा, खुशी सहित अन्य छात्राओं का कहना है कि विज्ञान वर्ग से शिक्षा प्राप्त कर उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना सँजोया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन की  नए नियम ने छात्राओं के सपने पर पानी फेर दिया है। 

Recommended