Ayodhya Ram Mandir: उमा भारती ने दिया बड़ा बयान, 'राम बीजेपी की बपौती नहीं' | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On 5 August, Bhoomi Pujan program of Ram Temple is going to be organized in Ayodhya. Recently, in Madhya Pradesh, BJP's Fire Brand leader Uma Bharti is seen firing on the BJP itself. He has said in sharp words to BJP workers that 'BJP's patent has not been done in Ram's name.' Speaking during a media talk, Uma Bharti has said that 'no one can have a patent in Ram's name. Ram's name is not a legacy of Ayodhya or BJP's father. These belong to everyone, who is in the BJP or not.

5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश में बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती बीजेपी पर ही गोले दागते दिख रही हैं. उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाते हुए तीखे शब्दों में कहा है कि 'राम के नाम पर बीजेपी का पेटेंट नहीं हुआ है.'एक मीडिया वार्ता के दौरान बोलते हुए उमा भारती ने कहा है 'राम के नाम पर किसी का पेटेंट नहीं हो सकता है. राम का नाम अयोध्या या बीजेपी के बाप की बपौती नहीं है. ये सबकी हैं, जो बीजेपी में हैं या नहीं हैं.

#AyodhyaRamMandir #RamMandirBhoomiPujan #UmaBharti

Recommended