R Value आखिर है क्या ? , दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से भाग रहा कोरोना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
With the recovery rate up in Delhi, there has also been a decrease in new cases. On June 23, there were 3,947 cases in the state. On August 2, only 961 cases of Corona were recorded. Now the number of corona cases coming daily in Delhi has reduced by 1000. A recent study revealed that the R-value of Kovid-19 has declined in Delhi, Mumbai and Chennai.

पूरे देश में जहां कोरोना वायरस के रोजाना 50,000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, दिल्ली में COVID-19 की स्थिति में पिछले दिनों अच्छा सुधार देखा गया है. दिल्ली में रिकवरी रेट ऊपर होने के साथ नए मामलों में भी कमी देखने को मिली है. 23 जून को राज्य में 3,947 मामले आए थे.वहीं, 2 अगस्त को कोरोना के महज 961 केस ही रिकॉर्ड हुए. अब दिल्ली में रोजाना आ रहे कोरोना मामलों की संख्या 1000 से कम हो गई है. हाल ही में सामने आए एक अध्ययन में पता चला है कि कोविड-19 की आर-वैल्यू यानी रि-प्रोडक्टिव वैल्यू में दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में गिरावट आयी है।

#RValue #RValueCorona #CoronavirusDelhi

Recommended