शामली: अपर पुलिस अधीक्षक ने वितरित किया संजीवन आयुष काढ़ा

  • 4 years ago
शामली नगर के वर्मा मार्केट में वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के तत्ववधान में संजीवन आयुष काढ़े का वितरण किया गया है। जिसका शुभारंभ जनपद के एएसपी द्वारा किया गया है और समिति के लोगो ने एएसपी को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया उसके बाद एएसपी द्वारा लोगो को संजीवन काढ़ा वितरित किया गया। जहां एएसपी ने बताया कि देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए नगर के वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के द्वारा नगर में आयुष संजीवन काढ़े के वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है और सभी लोगो को अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को इसका निरंतर सेवन करना चाहिए। संजीवन आयुष काढ़े के नियमित सेवन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे हमारा शरीर बड़े से बड़े रोग से लड़ सकता है। इस अवसर पर संजीवन आयुष काढ़ा वितरण कार्यक्रम में समिति के कई पदाधिकरी और कार्यकर्ता मौजूद रहे और सड़क से गुजर रहे सैकड़ों लोगो को काढ़ा वितरित किया है।

Recommended