Ram Mandir Bhoomi Pujan: Digvijaya Singh ने की शास्त्रार्थ की मांग, BJP ने कहा असुर | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Senior Congress leader Digvijaya Singh has claimed that the foundation ceremony of Ram temple in Ayodhya is being organised despite "warnings", including by a seer, on the inauspicious date of August 5, because it suited the Prime Minister.

राम मंदिर का भूमि पूजन 5 अगस्त को किया जाएगा. जिस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आपत्ती जाहिर की है. दरअसल मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय का कहना है कि भगवान राम के मंदिर पर सैकड़ों वर्ष तक विवाद रहा, इसको जो राजनीतिक रूप दिया जा रहा है मेरी आपत्ति उसपर है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जब पूरे देश में ये परंपरा चल रही है कि हर शुभ काम में मुहूर्त देखा जाता है, अभी चातुर्मास चल रहा है और भादो है, तो फिर 5 अगस्त को भूमिपूजन क्यों हो रहा है. मैं उनसे पूछता हूं कि क्या मुहूर्त सही है?

#RamMandir #DigvijaysSingh #AmitShah #OneindiaHindi
Recommended