झांसी: कंटेन्मेंट एरिया में खुली है दुकानें, नियमों की उड़ रही धज्जियां
  • 4 years ago
झांसी- बबीना थाना अन्तर्गत आने वाले कस्वे के बुधबाजार के पास ठकुरास मोहल्ला एवं मेन रोड पर कोरोना के मरीज़ पॉजिटिव निकले है और कल ही उच्च अधिकारियों, बबीना पुलिस व बबीना लेखपाल द्वारा मोहल्ला को सील किया गया है परन्तु एक मरीज़ घर का मेन रोड बुधबाजार के पास होने से केवल उसके घर पर ही बेरिकेडिंग लगाई गई है। सरकार के आदेश अनुसार जहां भी कोरोना मरीज़ पॉजिटिव पाया जाता है तो उस पॉजिटिव निकले मरीज़ के घर को केंद्र बिन्दु मानते हुए 250 मीटर रेडियस में कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया जाता है। लेकिन बबीना में इसके विपरीत मरीज़ के घर के 100 मीटर रेडियस में ही कई दुकानें खुली हुई है जिसे बन्द नही कराया गया है। आखिर जब *प्रशासन द्वारा मेन रोड को कटेन्मेंट घोषित किया है जिसकी लिस्ट 1 अगस्त को झाँसी डॉट एनआईसी डॉट इन* पर झाँसी प्रशासन द्वारा डाली गई है। उसकी जानकारी समस्त अधिकारियों को होती है फिर भी कंटेन्मेंट एरिया में खुलकर आमजनता रोड पर निकल रही है खूब आवागमन भी हो रहा है जबकि जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया है कि कंटेन्मेंट क्षेत्र में कुछ भी नही होगा न दुकाने खुलेंगी न आमजनता रोड पर दिखेगी अगर कोई भी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी । कटेन्मेंट एरिया में समस्त दूकानों को बंद कराना चाहिए ताकि कोरोना की रोकथाम हो सके।
Recommended