Ram Mandir Bhumi Pujan: राम मंदिर भूमि पूजन मुहूर्त | Ram Mandir Bhumi Pujan Muhurat | Boldsky

  • 4 years ago
PM Modi will lay the foundation of Ram temple in Abhijeet Muhurta and will perform Bhoomi Pujan. On August 5, 32 seconds of Abhijeet Muhurta for Bhoomi Pujan are going to be very special, in which the first brick will be placed within 12 seconds and 12 seconds in the afternoon within 32 seconds. The auspicious time to lay the foundation stone for the construction of the grand Ram temple in Ayodhya will be only 32 seconds, in which it will be mandatory to lay the foundation of the temple.

आखिरकार लंबा इंतजार अब तीन दिनों में खत्म हो ही जाएगा. अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि के लिए ईंट पांच अगस्त को रखा जाएगा. 5 अगस्त से राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. रामनगरी अयोध्या पूरी तरह से सजकर तैयार हो गया है. अयोध्या का रूप रंग बदल चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. पीएम मोदी अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर की नींव रखेंगे और भूमि पूजन करेंगे. 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए अभिजीत मुहूर्त के 32 सेकंड बेहत खास रहने वाले हैं, इसमें दोपहर के 12 बजकर 15 मिनट और 15 सेकंड के बाद ठीक 32 सेकंड के भीतर पहली ईंट रखी जाएगी. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखने का शुभ मुहूर्त सिर्फ 32 सेकंड का रहेगा, जिसमें मंदिर की नींव रखना अनिवार्य होगा.

#RamMandirBhumiPujan #RamMandirBhumiPujanMuhurat #RamMandirMuhurat

Recommended