खेत में गाय चली जाने कारण दो पक्षों में खूनी संघर्ष

  • 4 years ago
शाहजहांपुर। खेत में गाय चली जाने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक पक्ष ने बुजुर्ग मां-बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया। बचाव में आए परिवार के दो अन्य सगे भाइयों की भी लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। घायलों को लेकर परिजन थाने पहुंचे जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया। दरअसल मामला निगोही थाना क्षेत्र के चनैउरा गांव है जहाँ निवासी बुजुर्ग चंद्रपाल का भतीजा शनिवार शाम को गाय चराने गया था। गाय गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में चली गई थी। जिस वजह से दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। चंद्रपाल ने डायल 112 को बुला लिया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया था। रविवार दोपहर चंद्रपाल व उनकी 80 वर्षीय मां रामबेटी घर के बाहर बैठे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के कई लोग गाली-गलौज करते पहुंच गए। चंद्रपाल व उनके परिजनों ने गाली-गलौज का विरोध किया तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली रामबेटी के हाथ व चंद्रपाल के गले के पास लग गई। जिससे दोनों घायल हो गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार के दो अन्य सगे भाई हरपाल व रघुवीर की भी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इसके बाद परिजन घायलों को लेकर थाने पहुंचे जहां से मेडिकल कॉलेज के लिए भिजवाया गया।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है वही घायलों को शाहजहाँपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कर दिया गया घायलों की किसी सामान्य बताई जा रही है स्थिति सामान्य बताई जा रही है मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

Recommended