कमलरानी वरुण का शव उनके कानपुर आवास पहुंचते ही छाया मातम

  • 4 years ago
कमलरानी वरुण का शव उनके कानपुर आवास पहुंचते ही छाया मातम
#Bhajpaneta #kamalranivarun #dead #coronapositive #matam
कानपुर देहात-यूपी सरकार की प्राविधिक शिक्षा की कैबिनेट मंत्री एवं घाटमपुर विधायक कमलरानी वरुण का आज सुबह लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। जिसके बाद पार्टी सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। राजनीतिक सफर में लोकप्रिय रहीं कमलरानी की 62 वर्ष की अवस्था में कोरोना चपेट में आने से निधन होने की पुष्टि चिकित्सकों द्वारा की गई। बताया गया कि 19 जुलाई को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। इलाज के लिए उन्हे पीजीआई लखनऊ मे भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों सहित परिजनों ने मातम छा गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास बर्रा कानपुर लाया गया।

Recommended