Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 16 लाख के पार, 55 हजार से ज्यादा नए केस | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Corona is becoming out of control in India ... Corona has exploded once again in the country. According to the latest data released by the Ministry of Health on Friday, the total cases in the country have now crossed the 16 lakh mark Huh. In the last 24 hours, 55,079 new cases have been reported and 779 patients have died. With this, the total coronavirus cases in India have crossed 16 million. There have been 16,38,870 total virus cases in the country now.

भारत में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल होता जा रहा है...देश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ हा।शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबित, देश में कुल मामले अब 16 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं। बीते 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही भारत में कुल कोरोनावायरस केस 16 लाख के पार पहुच गए हैं. देश में अब वायरस के कुल मामले 16,38,870 हो चुके हैं.

#Coronavirus #Covid19
Recommended