Ram Mandir Bhoomi Pujan : सज रही है रामनगरी Ayodhya, रामलला के वस्त्र तैयार | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The day is not far now, which every Indian was eagerly waiting for many years ... Now only a few days are left in the Bhoomi Poojan of Ram temple ... Ayodhya will witness those moments on August 5, when Prime Minister Narendra Modi The foundation of the Ram temple will be laid by hand and there will be Bhoomipujan. Its movement is being seen everywhere in Ayodhya. An atmosphere of great enthusiasm is being seen everywhere for the construction of Ram temple. Special clothes are also being prepared for Ramlala for the day of August 5. The day of Bhoomi Pujan is on Wednesday i.e. August 5. The clothes that Shriram will wear according to the day will be green.

वो दिन अब दूर नहीं जिसका हर भारतीय को कई सालों से बेसब्री से इंतजार था...राम मंदिर के भूमि पूजन में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं...पांच अगस्त को अयोध्या उन लम्हों की साक्षी बनेगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी और भूमिपूजन होगा. अयोध्या में हर तरफ इसकी हलचल देखी जा रही है. हर तरफ राम मंदिर निर्माण को लेकर खासा उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.5 अगस्त के दिन के लिए रामलला के लिए खास वस्त्रों को भी तैयार किया जा रहा है..भूमि पूजन का दिन बुधवार यानी 5 अगस्त को है. दिन के हिसाब से श्रीराम जिन वस्त्रों को धारण करेंगे वो हरे रंग के होंगे.

#Ayodhya #RamMandirBhoomiPujan

Recommended