Rajasthan Crisis: BSP MLAs Merger पर High Court का BSP MLAs, Speaker को भेजा नोटिस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Bahujan Samaj Party has emerged as a big character in the politics of Rajasthan. Six BSP MLAs merged with the Congress after the Rajasthan elections, but now the party has approached the High Court. On Thursday, the matter was heard in the Rajasthan High Court, in which arguments were made on behalf of Satish Mishra. Now the Rajasthan High Court has issued notice to all the 6 BSP MLAs, Assembly Speaker and Assembly Secretary of Congress. All have been asked by the court to reply by August 11. And big news of the day.

राजस्थान की सियासत में बहुजन समाज पार्टी एक बड़े किरदार के रूप में सामने आई है. BSP के 6 विधायकों ने राजस्थान के चुनाव के बाद कांग्रेस में विलय कर लिया था, लेकिन अब पार्टी की ओर से हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है. गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई, जिसमें सतीश मिश्रा की ओर से दलीलें रखी गईं. अब राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस के हो चुके बीएसपी के सभी 6 विधायकों, विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा सचिव को नोटिस जारी किया गया है. अदालत की ओर से सभी से 11 अगस्त तक जवाब देने को कहा गया है. और दिनभर की बड़ी खबरें.

#TopNews #BigNews #OneindiaHindi

Recommended