बिजली का करंट लगने से युवक की हुई मौत
  • 4 years ago
खागा/फतेहपुर। खागा कस्बे में बिजली के करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार खागा नेशनल हाईवे 2 स्थित सब्जी मंडी के पास रखें ट्रांसफॉर्मर के पास वह व्यक्ति चाय की दुकान लगाता था और उसी से अपना परिवार का भरण पोषण करता  था। 28 -7-2020 को शाम जब बारिश हुई वह युवक चाय की दुकान से अपने को बचाव करने के लिए सामने रमेश चंद के टीन सेट के नीचे जाकर खड़ा हो गया। जैसे ही टीन के खम्बे को उसने हाथ लगाया वैसे उस में चल रहे करंट की चपेट में आ गया जिस के कारण उसकी मौत हो गयी। अब प्रश्न  यह उठता है कि क्या  यह बिजली विभाग की लापरवाही है। या फिर उस दुकानदार रमेश चंद्र की लापरवाही है जिस के टीन के नीचे मृतक जहाँ जाकर रुका था। मारने वाले व्यक्ति का नाम सरजू पुत्र रामचरन अहरीपर लोहाई गली खागा का रहने वाला था। सरजू की शादी लगभग 4 वर्ष पहले हुई थी जिसके एक 4 वर्ष की पुत्री है। वह सरजू कभी चाय की दुकान खोलता था कभी पल्लेदारी भी करता था उसी से उसका परिवार का खर्च चलता था। इस हादसे की सूचना परिजनों ने कोतवाली खागा में  दे दी है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँच कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब प्रश्न ये उठता है कि उसके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा। क्या कोई सरकार की तरफ से उस गरीब व्यक्ति को आर्थिक रूप से सहायता मिल सकेगी जिससे की उसके परिवार को कुछ मदद मिल सके।
Recommended