David Warner may reconsider his International future due to Covid-19 pandemic | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Australia cricketer David Warner is aware of all these restrictions post international cricket’s resumption and is weighing up a decision on his future. International cricket resumed after a break of 117 days earlier this month with England and West Indies being involved in a Test series. “Obviously three daughters and my wife, who I owe a lot to, has been a big part of my playing career. You’ve always got to look out for your family first, and with cricket and these unprecedented times, you’ve got to weigh up these decisions,” he said while speaking to The Australian.

क्या डेविड वॉर्नर संन्यास लेने वाले हैं? ये सवाल कई फैंस का दिल तोड़ सकता है. हुआ ये है कि खुद डेविड वॉर्नर ने अपने संन्यास लेने का इशारा कर दिया है. डेविड वॉर्नर के जहन में रिटायरमेंट की बातें तब आई जब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को स्थगित कर दिया गया. अब अगले साल टी20 विश्वकप होना है. वो भी भारत में. ऐसे में भारत में विश्वकप खेलने को संशय में हैं डेविड वॉर्नर. डेविड वॉर्नर ने कहा, 'निश्चित तौर पर तीनों बेटियां और मेरी पत्नी मेरे करियर का अहम हिस्सा हैं. आपको हमेशा सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचना होता है तथा क्रिकेट और इस अप्रत्याशित समय में आपको इन फैसलों को महत्व देना होता है."

#DavidWarner #IPL2020 #CandiceWarner

Recommended