कानपुर: अस्थाई जेल बनी चौबेपुर का नामित कैदी थाना पनकी क्षेत्र से फरार

  • 4 years ago
कानपुर महानगर के अस्थाई जेल बनी चौबेपुर का नामित कैदी थाना पनकी क्षेत्र से फरार। मामला है थाना बादशाही नाका के मुकदमा अपराध संख्या 78 वर्ष 2020 का नामित अभियुक्त कन्हैया पुत्र राम प्रसाद निवासी घंटा वाला चौराहा ग्वालटोली कानपुर नगर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। इस अपराधी को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जिसे पुलिस द्वारा जेल भेजा जाना था जेल, भेजे जाने की पूर्व ही उसे न्यायालय द्वारा 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किए जाने का आदेश दिया जाता है। जहां अस्थाई रूप से बनी जेल थाना क्षेत्र चौबेपुर में उसे रखा गया। उसकी मेडिकल जांच कराने पर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके दो अन्य साथी भी जेल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कन्हैया व उसके साथी तनु बाजपेई बर्रा थाना क्षेत्र संजीव यादव के अपहरण कर हत्या मामले में नामित अभियुक्त राम जी सहित तीनों लोगों को अस्थाई जेल चौबेपुर भेजा गया था। जहां से तीनों लोगों को पनकी थाना क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर बने नारायणा इंजीनियरिंग कॉलेज में रखा गया। पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी की सुरक्षा देखरेख में उन्हें रखा गया था। जहां तनु बाजपेई व राम जी को नीचे वाले कमरों में रखा गया था। कन्हैया को उपरी मंजिल में कमरे में बंद कर रखा गया था, सुरक्षा में तैनात टीमें 3 गुप मैं तैनात है। ड्यूटी के माध्यम से एक दूसरे को हैंड ओवर कर सुरक्षा प्रधान की जाती है। आज प्रातः 9:00 बजे जब उसे लंच देने के लिए टीम पहुंची तो पाया गया कि कन्हैया अंदर कमरे में मौजूद नहीं था संस्थान में इस सूचना से हड़कंप मच गया।

Recommended