IPL 2020 : MS Dhoni led Chennai Super Kings to travel UAE in 2nd Week of August | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The MS Dhoni led Chennai Super Kings will be the first team to travel to United Arab Emirates for the Indian Premier League 2020, according to a report in Gulf News. While most teams are expected to reach UAE by August 20, CSK could head there in the second week of August to acclimatise to conditions and prepare for the tournament. CSK were the runners-up last season, having lost to Mumbai Indians in a thrilling final. Interestingly, CSK had kick-started their preparations early in March this year before the tournament was suspended due to the COVID-19 pandemic.

19 सितंबर से आईपीएल शुरू होने जा रहा है. और इस बीच जो बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. वो ये कि आईपीएल की तैयारियों के लिए सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम युएई जाने वाली है. एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स टीम बाकी सभी टीमों के मुकाबले सप्‍ताहभर पहले यूएई पहुंचेगी. गल्‍फ न्‍यूज के मुताबिक चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम अगस्‍त के दूसरे सप्‍ताह में यूएई पहुंचेगी, जबकि बाकी टीमें तीसरे सप्‍ताह में पहुंचेगी. दरअसल चेन्‍नई सुपर किंग्‍स में ज्‍यादातर खिलाड़ी 30 से अधिक है और उन्‍हें निश्चित रूप से बाकी टीमों की तुलना में मैच फिटनेस हासिल करने के लिए अधिक समय की जरूरत है.

#ChennaiSuperKings #MSDhoni #IPL2020
Recommended