Jammu-Kashmir के Shopian में आतंकियों की सुरंग का भंडाफोड़, हथियार बरामद | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Jammu and Kashmir police and army have busted the hideouts of terrorists in a joint search operation on Sunday. Terrorists were living in Bagh in Dachu of Shopian. The army has recovered 4 grenade launchers, 3 Chinese grenades, AK-47 magazine and another Aslah from this place. In Loran area of ​​Poonch district, security forces demolished the terrorist hideout and found two eight-kilogram IEDs and two hand grenades kept hidden there.

जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन में रविवार को आतंकियों के ठिकानों का भंडाफोड़ किया है। शोपियां के दाचू में बाग में आतंकी सुरंग बनाकर रह रहे थे। सेना ने इस ठिकाने के ध्वस्त करते हुए यहां से 4 ग्रेनेड लॉन्चर, 3 चीनी ग्रेनेड, एके-47 की मैगजीन और दूसरा असलाह बरामद किया है। पुंछ जिले के लोरन इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर वहां छिपाकर रखे गए आठ किलो के दो आईईडी और दो हैंड ग्रेनेड मिले हैं।

#Jammu-Kashmir #Shopian #Terrorist

Recommended