अमेठी: बीआरसी कार्यालय में सत्यापन में लगाए जा रहे शिक्षकों द्वारा आरोप
  • 4 years ago
बेसिक शिक्षा विभाग में चाहे शिक्षकों की नियुक्ति का मामला हो या योजनाओं का क्रियान्वयन सभी में गड़बड़झाला निकलकर सामने आता रहा है। बेसिक शिक्षा कार्यालय में सुबह से ही अफरातफरी का माहौल रहा। जिले के सभी विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ अपने-अपने दस्तावेज लेकर सत्यापन कराने को प्रस्तुत हुए। प्रदेश सरकार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत रहे शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के अभिलेखों का सत्यापन कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। विकास खण्डों पर स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों की देख रेख में सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों के शैक्षणिक अभिलेखों का कभी भी सत्यापन नही कराया गया है लेकिन इसी बीच बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र अध्यापक बन चुके हैं। ऐसी स्थिति में इनके अभिलेखों के सत्यापन से फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है। सूत्रों की मानें तो जिस समय मेरिट के आधार पर शिक्षा मित्रों को शिक्षक पद पर तैनात किया गया था। शिक्षामित्र द्वारा लगाए जा रहे अनियमितता का आरोप। सत्यापन के कार्य में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
Recommended