अस्पतालों की सीमा हैं, वैक्सीन आने तक लॉक डाउन की नौबत न आने दें: कलेक्टर की समझाईश
  • 4 years ago
इंदौर के कलेक्टर ने आज व्यापार संचालन के मुद्दे पर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दुकानें चालू रखने का समय बढ़ाने में कोई समस्या नहीं है, चाहे तो अगले आदेश में सुबह 6 बजे से दुकानें खोलने की इजाज़त दी जा सकती है लेकिन व्यापारियों को भी यह समझना होगा कि बैलेंस बनाना भी ज़रूरी है। अन्यथा वायरस के संक्रमण को काबू करना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि इतना व्यापार हो जाये कि व्यापारी और उनके कर्मचारियों की बुनियादी आजीविका निकल आये। यह व्यापारिओं और उनके परिवार के स्वास्थ्य के लिए ही बेहतर हैं। अस्पतालों की भी सीमा हैं, जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक संभल कर रहें, लॉक डाउन की नौबत न आने दें।
Recommended