Babri Case: CBI Special Court में Lal Krishna Advani ने क्या कहा? जानिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Veteran BJP leader LK Advani today recorded his statement in the 1992 Babri mosque demolition case before a special CBI court through video conference. The 92-year-old, named among the accused in the case related to the razing of the Babri mosque in Ayodhya, appeared before the special CBI court in Lucknow via video link.

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेशी हुई. पेशी के दौरान लालकृष्ण आडवाणी से कई सवाल पूछे गए. आडवाणी ने सारे आरोपों से इनकार किया है. लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत के सामने आडवाणी ने अपने बयान दर्ज कराए हैं. सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुबह 11 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लालकृष्ण आडवाणी की पेशी हुई. पेशी के दौरान लालकृष्ण आडवाणी से करीब 3.30 बजे तक सवाल पूछे गए. इस दौरान लालकृष्ण आडवाणी से सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के जज ने बाबरी विध्वंस मामले में करीब सौ सवाल पूछे. वहीं बताया जा रहा है आडवाणी ने सभी आरोपों से इनकार कर दिया.

#BabriCase #LkAdvani #CBICourt #OneindiaHindi

Recommended