Chhattisgarh: Pregnant Women ने बर्तन में बैठकर पार की नदी, तब पहुंच पाई अस्‍पताल | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
A shocking picture of the health department's negligence has emerged in Chhattisgarh's Bijapur district, where a pregnant woman, suffering from childbirth, was forced by her family members to cross the Betha river in a big pot, like the one to the Bhopalpatnam Community Health Center. But the family members alleged that the dead child was born due to non-delivery in time.

सरकार की तरफ से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लाख दावे किए जाते हैं. लेकिन आज भी ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवा मिलना सपने देखने जैसा है। ऐसी ही एक तस्वीर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सामने आई है. जहां प्रसव पीड़ा से तड़पती गर्भवती महिला को अस्पताल जाने के लिए परिवार की मदद से खाना बनाने वाले एक बड़े बर्तन में बैठकर नदी पार करनी पड़ी।

#Chhattisgarh #PregnantWoman # BijapurNews
Recommended