Hariyali Teej 2020: गर्भवती महिलाएं रख रही हैं हरियाली तीज का व्रत तो ध्यान रखें ये बातें | Boldsky

  • 4 years ago
Hariyali Teej will be celebrated on Tritiya Tithi of Shukla Paksha of Shravan month on 23 July. On this day, Suhagin women fast for the long life of their husband. On this day, women decorate themselves and on this day, swing also swing. Due to being hungry all day, this fast is very difficult. In such a situation, if pregnant women are keeping this fast, then they should take care of some special things. So that it does not have any bad effect on their child.

23 जुलाई को श्रावण मास (sharavan) की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाएगी. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. हरियाली तीज के व्रत में व्रती भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं और उनसे पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं. दिनभर भूखे रहने की वजह से ये व्रत काफी मुश्किल होता है. ऐसे में अगर गर्भवती महिलाएं ये व्रत रख रही हैं तो उन्हें कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए. ताकि उनके बच्चे पर इसका कोई बुरा असर ना पड़े.

#Hariyaliteej2020 #Sawanmonth #Pregnantladies

Recommended