Delhi AIIMS में COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल, 50 लोगों को गुरुवार को दी जाएगी Vaccine | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The corona virus continues to wreak havoc in the country. There have been cases of corona across 11 lakh 56 thousand. Currently, more than 30 thousand cases are being recorded daily. This situation will remain until the corona virus vaccine comes in the market. The whole world is waiting for the corona vaccine. A major initiative has been taken in this direction in India. The human trial of the indigenous vaccine COVAXIN of Corona has started here. It is being told that in Delhi AIIMS, the first vaccine will be given to 50 people under the first human trial on Thursday or Friday this week.

कोरोना वायरस का कहर देश में जारी है. 11 लाख 56 हजार के पार कोरोना के मामले हो चुके है. मौजूदा वक्त में रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले रिकॉर्ड किए जा रहे हैं. ये स्थिति तब तक रहेगी, जब तक कोरोना वायरस की वैक्सीन बाजार में नहीं आ जाती. पूरी दुनिया को कोरोना की वैक्सीन का इतंजार है. इस दिशा में भारत में एक बड़ी पहल हुई है. यहां कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन COVAXIN का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है. बताया जा रहा है दिल्ली एम्स में इसी हफ्ते गुरुवार या शुक्रवार को पहली हन्यूमन ट्रायल के तहत 50 लोगों को पहली वैक्सीन दी जाएगी

#DelhiAIIMS #COVAXIN #oneindiahindi

Recommended