Ben Stokes overtakes Holder to top in latest ICC Allrounder test Rankings |वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Ben Stokes of England has outdone West Indies captain Jason Holder to become the world's top-ranked Test all-rounder while also attaining a career-best third position among batsmen in the ICC Test Player Rankings, after a match-winning performance at Old Trafford. Stokes, who trailed Holder by 54 rating points going into the second Test in Manchester, enjoys a lead of 38 points after his memorable knocks of 176 and 78 and a match haul of three wickets helped England win by 113 runs and level the three-match series 1-1.

साल 2020 किसी के लिए अच्छा नहीं चल रहा है. सिवाय बेन स्टोक्स के. इंग्लैंड का ये स्टार ऑलराउंडर अब आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर आ गया है. साथ ही दुनिया के वो नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर भी बन गये हैं. बेन स्टोक्स के करियर में ये पहला मौका है, जब उन्होंने टॉप पांच टेस्ट बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई है. इस मामले में बेन स्टोक्स ने विपक्षी टीम के कप्तान जेसन होल्डर को पीछे छोड़ दिया है, जबकि बल्लेबाजी के मामले में उन्होंने भारतीय दिग्गजों को पछाड़ दिया है. गौरतलब है कि बेन स्टोक्स ने विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में 176 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए बेन स्टोक्स ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली.

#BenStokes #JasonHolder #TestRanking
Recommended