Hair Care Tips: बालों का झड़ने का कारण | बालों का झड़ना कैसे रोके | Hair Fall Solution | Boldsky
  • 4 years ago
Life vicissitudes, including illness, emotional trauma, protein deprivation (during strict dieting), and hormonal changes like those in pregnancy, puberty, and menopause may cause hair loss. Several health conditions, including thyroid disease, iron deficiency anemia, and secondary syphilis, can cause hair loss.

बालों का झड़ना एक आम समस्या बन चुकी है। बहुत सारे युवा आजकल बालों के झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार बाल झड़ने के कारण बहुत आम होते हैं, जैसे- स्कैल्प पर डैंड्रफ होना या शरीर में प्रोटीन, मिनरल्स और विटामिन्स की कमी आदि। इस तरह की समस्याओं को खानपान की आदत बदलकर, बालों की सही सफाई करके, बालों की देखभाल करके, बालों में तेल का मसाज आदि करके ठीक किया जा सकता है। लेकिन कई बार बालों के झड़ने का कारण कुछ ऐसी समस्याएं होती हैं, जिनकी तरफ आपका ध्यान नहीं जाता है। इसलिए अगर तमाम प्रयासों के बाद भी आपके बालों का झड़ना नहीं रुक रहा है, तो उसका कारण ये 5 समस्याएं या गलतियां हो सकती हैं।

#CausesOfHairFall #HairCareTips #BaalJhadneKiWajah
Recommended