कनिष्ठ सहायक भर्ती काउंसलिंग में मास्क जरूरी
  • 4 years ago
जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात विभाग में कनिष्ठ सहायकों की कमी अब पूरी होगी। जयपुर सहित 13 जिलों में यह नियुक्तियां की जानी है। इसके​ लिए काउंसलिंग 22 जुलाई को की जाएगी। विभाग ने इस काउंसलिंग के नियमों में कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को भी शामिल किया है। नियम के मुताबिक हर अभ्यर्थी को मास्क पहनकर आना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर अभ्यर्थी को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा। मदरसा बोर्ड के मीटिंग हॉल में होने वाली इस काउंसलिंग में सोशल डिस्टेंसिंग और हॉल को सेनेटाइज करने की तैयारियां कर ली गई हैं। 16 रिक्त पदों के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट विभाग ने साइट पर दिशा—निर्देशों के साथ जारी की है।

2018 में हुआ था इम्तिहान
राज्य के 13 जिलों के 16 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा—2018 का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में रिक्त पद आवंटित करने हैं। इसी क्रम में प्रशासनिक सुधार विभाग ने निदेशालय सफल कनिष्ठ सहायक आवंटित किए हैं। अल्पसंख्यक मामलात विभाग में खाली पदों के लिए आवंटित आवेदकों की काउंसलिंग की जाएगी।

इन जिलों में मिलेगा पदस्थापन
विभिन्न जिलों में सृजित पदों पर इन अभ्यर्थियों का पदस्थापन किया जाएगा। बाड़मेर, भीलवाड़ा, दौसा, डूंगरपुर, करौली, कोटा, पाली, सिरोही, सवाई माधोपुर और जयपुर में एक—एक पद खाली हैं। वहीं जोधपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद में दो—दो अभ्यर्थियों को पदस्थापन मिलेगा।

काउंसलिंग के लिए यह लाना होगा जरूरी
अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी खुद हस्ताक्षकर कर लानी होगी। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, पुलिस द्वारा सत्यापित चरित्र प्रमाण पत्र और चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना होगा। इन दिशा निर्देशों में कोविड—19 के निर्देश भी शामिल किए गए हैं। विभाग की ओर से निर्देशों में कहा गया है कि अभ्यर्थियों को राज्य सरकार की ओर से जारी कोविड—19 से संबंधित सभी नियमों की पालना आवश्यक होगी। मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर अभ्यर्थी को काउंसलिंग में शामिल नहीं किया जाएगा।
Recommended