Kargil War: Saurabh Kalia, जिनके साथ Pakistan ने पार कर दी क्रूरता की हदें | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Capt Saurabh Kalia was only 22 years old when he was captured by the Pakistani Army in May 1999 that marked the start of the Kargil War. After almost as many years as he lived, Capt Kalia is yet to receive justice and his helpless father continues to fight a lonely battle with little or no support. Capt Kalia along with five jawans were one of the first ones to take on the Pakistani Army intruders. The six soldiers were captured alive once they ran out of ammunition after a prolonged gun battle that ran into several hours along the Line of Control (LoC) in Kargil’s Kaksar area.

26 जुलाई के विजय दिवस है. यानि कारगिल में पाकिस्तान पर भारत की विजय का दिन. इस दिन हम अपने जवानों की वीरता का जश्न मनाते हैं. उन्हें याद करते हैं. उन्हें नमन करते हैं. लेकिन इस जश्न के पीछे कई ऐसे जवान हैं , जिन्होंने अपने देश के लिए बेइंतहां कष्ट झेलते हुए अपनी कुर्बानी दी. इन जवानों में एक जवान हैं कैप्टन सौरभ कालिया. जिनके साथ पाकिस्तानी सेना ने बर्बरता की सारी हदें तोड़ दी थी. कैप्टन सौरभ कालिया और उनकी टीम के साथ ऐसी हैवानियत की गयी थी जिसका कल्पना करके भी किसी का रोआं कांप जाए. कैप्टन सौरभ ही वो पहले सपूत थे जिन्होंने कारगिल की जंग शुरू होने से पहले ही देश के लिए अपनी सर्वोच्च शहादत दे दी थी.

#KargilWar #CaptainSaurabhKalia #VijayDiwas

Recommended