Ram Mandir Bhoomi-Poojan : चांदी की ईंट से रखी जाएगी नींव | PM Modi Ayodhya News| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In Ramnagri Ayodhya, the fifth of August is going to be very special. Because the Prime Minister can take part in the Bhoomi Poojan of Ram temple construction on this day. On this day, the program of worship will start at 8 am, but the Prime Minister can reach Ayodhya between 11 to 1 am. There is also a big news that PM Modi will lay the foundation of Ram temple with silver brick. The silver brick with which the foundation of the grand Ram temple will be laid will be around 40 kg.

रामनगरी अयोध्या में अगस्त की पांच तारीख बेहद खास होने जा रही है. क्योंकि प्रधानमंत्री इस दिन राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में हिस्सा ले सकते हैं. इस दिन सुबह 8 बजे पूजन का कार्यक्रम शुरू होगा लेकिन प्रधानमंत्री दिन के 11 से 1 बजे के बीच अयोध्या पहुंच सकते हैं. एक बड़ी खबर ये भी है कि पीएम मोदी चांदी की ईंट से राम मंदिर की नींव रखेंगे. जिस चांदी की ईंट से भव्य राम मंदिर की नींव रखी जाएगी वो करीब 40 किलो के आसपास की होगी

#PMModi #RamMandirBhoomiPoojan #oneindiahindi
Recommended