अंतरराष्ट्रीय कीमत की 2 करोड़ की अफीम बरामद, कार सहित एक तस्कर गिरफ्तार
  • 4 years ago
सीतापुर में पुलिस को मिनी लॉकडाउन के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी हैं यहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से अफीम तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। पुलिस ने मारुति कार से 10 किलों से अधिक के 10 अलग अलग अफीम के पैकेट बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक तस्कर के पास से बरामद अफीम की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत तकरीबन दो करोड़ बतायी जा रही हैं। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया हैं।


महोली थाना क्षेत्र का हैं। यहां मिनी लॉकडाउन के बाद महोली पुलिस टीम नेशनल हाइवे पर सघन चेकिंग अभियान चला रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक, इसी दौरान एक मारुति 800 कार जिसका नंबर UP 34 H 8400 था,वह कार अचानक पुलिस चेकिंग पिकेट से कुछ दूरी पर आकर रुकी। पुलिस ने कार में बैठे एक शख्स हो उतारकर कार की तलाशी ली तो सीट के नीचे 10 अलग अलग अफीम के पैकेट बरामद हुए। पुलिस गाड़ी सहित अफीम तस्कर को अपने साथ कोतवाली ले आयी और कई घंटों तक कड़ी पूछताछ की। पुलिस की पूछताछ के बाद अफीम तस्कर पंजाब का रहने वाला निकला। पुलिस का कहना हैं कि वह मूल निवासी पंजाब हैं और इस समय लखीमपुर के थाना पसगवां के उचौलिया इलाके में रहकर अफीम का काम करता था। पुलिस ने अफीम तस्कर की पहचान गुरजिंदर सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह के रूप में की हैं। पुलिस का कहना हैं कि इस गिरोह एक अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही हैं।
Recommended