Coronavirus : Rahul Gandhi बोले-10 अगस्त तक 20 लाख के पार होंगे कोरोना केस | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The number of corona patients in the country has crossed 10 lakh. On the fast-growing Corona infection, former Congress president Rahul Gandhi said that if Kovid-19 spreads at this speed, by August 10, the cases of infection will go beyond 20 lakh. On this situation of the country, Congress leader Rahul Gandhi has tweeted raising questions, in which he has written that more than 20 lakhs will be infected in the country by August 10, the government should take concrete steps to stop the epidemic, Rahul Gandhi's The tweet is currently a topic of discussion on social media.

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अगर कोविड- 19 इसी तेजी से फैला तो 10 अगस्त तक संक्रमण के मामले 20 लाख के पार चले जाएंगे. देश की इस स्थिति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे, सरकार को महामारी रोकने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए, राहुल गांधी का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है।

#Coronavirus #RahulGandhi

Recommended