APJ Abdul Kalam University के छात्रों ने बनाई नोटों को सैनेटाइज करने वाली मशीन | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Anuj Sharma and his team from APJ Abdul Kalam Technical University have claimed that they have built a money counting machine that is completely disinfected. That is, it is a fully sanitized machine. It has cost 14 to 15 thousand to make this machine. In a special conversation with news agency ANI, Anuj Sharma told that this machine counts 200 notes in a minute.

कोरोना वायरस का फैलाव को रोका जा सके इसके लिए आजकल हर चीज को सैनेटाइज किया जा रहा है. सैनेटाइजेशन के इस दौर में एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने दावा किया है कि उन्होंने ऐसी मशीन बनाई है जो सिर्फ नोटों को गिनती नहीं बल्कि उन्हें सैनेटाइज भी करती है. इस मशीन को बनाने वाले डॉक्टर अनुज शर्मा और उनकी टीम का दावा है कि नोटों को सैनेटाइज करने वाली इस मशीन को बनाने में सिर्फ 14 से 15 हजार रुपये का खर्च आता है.

#APJAbdulKalamUniversity #Coronavirus #CurrencyCountingMachine
Recommended