Sawan 2020: क्या सच में Kailash पर्वत पर रहते हैं भगवान शिव | Kailash Mountain Mystery | Boldsky
  • 4 years ago
Mount Kailash—the Stairway to Heaven—is the most intriguing mountain range is the whole of Himalayas, so we thought of divulging some things that you might not know about it. As a matter of fact, Mount Kailash is 22,000 ft from the Tibetan Plateau, which is largely considered to be inaccessible. For Hindus and Buddhists, Mount Kailash is the physical embodiment of Mount Meru. Here are 10 of the most interesting, little-known facts about one of the world’s most sacred and mysterious mountain peak—Mount Kailash.

सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। हिंदू धर्म में इस महीने को सबसे ज्यादा पवित्र माना जाता है। इस महीने में शिवभक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सावन सोमवार का व्रत करते हैं। इसके साथ ही कांवड़ में गंगाजल भरकर सैंकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हैं और इसी जल से भोले बाबा का अभिषेक करते हैं। कैलाश पर्वत का भी हिंदू धर्म में बहुत महत्व है। क्योंकि इस पर्वत को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है। कैलाश पर्वत से जुड़ी सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को अब तक हजारों लोगों ने फतह कर लिया है, लेकिन कैलाश पर्वत पर आज तक कोई नहीं चढ़ पाया है। जबकि कैलाश पर्वत की ऊंचाई माउंट एवरेस्ट से लगभग 2000 मीटर कम है। कैलाश पर्वत पर किसी का नहीं पहुंचना अब तक रहस्य ही बना हुआ है।

#KailashMountainMysteryInHindi
Recommended