COVID-19 Monitoring Committee बनाए जाने की खबरों को Home Ministry ने बताया गलत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
‘The notice which claims that a coronavirus or COVID-19 Monitoring Committee has been formed is fake’, the Ministry of Home Affairs (MHA) clarified on Saturday. In a statement, Ajay Bhalla, MHA spokesperson stated that no official notification like this (constitution of COVID-19 monitoring committee) has been issued by ministry of Home Affairs on coronavirus.

गृह मंत्रालय ने कोविड-19 निगरानी समिति के गठन को लेकर चल रही एक खबर का खंडन किया है. मंत्रालय ने कहा है ये पूरी तरह से गलत है.MHA के प्रवक्ता अजय भल्ला ने कहा कि कोरोना वायरस पर गृह मंत्रालय द्वारा ऐसी किसी समिति की गठन नहीं किया गया है. फर्जी समाचारों और अफवाहों से सावधान रहें.इससे पहले एक अधिसूचना में दावा किया गया था कि गृह मंत्रालय ने COVID-19 के लिए एक निगरानी समिति का गठन किया है, जिसे सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा था.

#Coronavirus #Covid-19 #COVID-19MonitoringCommittee

Recommended