Sawan 2020: भोलेनाथ की इच्छा अनुसार करें अलग-अलग पूजा, मनोकामना होगी पूरी । Boldsky

  • 4 years ago
The month of Sawan is dedicated to Mahadev, the God of Nature and Gods. According to Hindu mythological texts, this is the month when Samudramanthan took place. In the samudra manthan, poison was also released along with many divine things, which Lord Shankar kept in his throat and saved this entire creation from destruction. When Shiva put this poison in his throat, his throat became blue, hence Lord Shiva is also called Neelkantheshwar Mahadev. If the consecration of Neelkantheshwar Mahadev is done in the month of Shravan, then the person gets the desired wish.

सावन का महीना प्रकृति और देवों के देव महादेव को समर्पित है। हिंदू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार यह वही माह है जब समुद्रमंथन हुआ था। समुद्र मंथन में कई दिव्य वस्तुओं के साथ विष भी निकला था, जिसे भगवान शंकर ने अपने कंठ में रखकर इस संपूर्ण सृष्टि को विनाश से बचाया। जब शिव ने इस विष को अपने कंठ में धारण किया तो उनका कंठ नीला हो गया इसलिए भगवान शिव को नीलकंठेश्वर महादेव भी कहा जाता हैं। नीलकंठेश्वर महादेव का अभिषेक यदि श्रावण माह में की जाए तो व्यक्ति को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

#Sawan2020

Recommended