मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगाते हुए मास्क भेंट कर रहे हैं अकोदिया के तहसीलदार
  • 4 years ago
वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण के दौर में जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, मास्क नहीं पहन रहे हैं, उन पर प्रशासन की टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है। लेकिन शाजापुर जिले के अकोदिया के तहसीलदार ने एक नई पहल शुरू की है। उनके द्वारा जो लोग मास्क पहन कर घूमते हैं। उन्हें पकड़ा जाता है और ₹50 का जुर्माना लगाकर एक मासक साथ में दिया जा रहा है, ताकि व्यक्ति इस मास्क को लगाकर घूमे। इस मामले में तहसीलदार ने कहा कि व्यक्ति से हम जुर्माना वसूल लेते हैं और वह निकल जाता है। फिर दोबारा से घूमता है क्योंकि जुर्माना वसूल रहे हैं। ऐसे में अगर उसे मास्क भी देंगे, तो वह कम से कम मास्क लगाकर घूमेगा और खुद बचेगा और दूसरों के संपर्क में आने से भी बचेगा। 
Recommended