Vikas Dubey Encounter: गैंगस्टर विकास की मौत पर शहीदों के परिजनों ने जताया सीएम योगी का आभार

  • 4 years ago
कुख्यात आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के मारे जाने के बाद कानपुर के बिकरू गांव में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों ने खुशी जाहिर की है। सभी ने कहा है अपराधी को उसके कर्मों का फल मिल गया है। उसकी मौत के बाद परिवार को शांति मिली है। रायबरेली के शहीद दरोगा महेश यादव के गांव सरेनी के बनपुरवा में गैंगस्टर विकास के मारे जाने के बाद खुशी का माहौल है। परिवार के लोगों ने विकास के ढेर होने पर खुशी जतायी है। परिवार वालों ने कहा है जो हुआ ठीक हुआ। विकास दुबे को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की भी मांग की है।

#VikasDubeyKilled #VikasDubeyEncounter #KanpurPoliceEncounter

यूपी के कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात पुलिस विकास दुबे के घर पर दबिश देने पहुची थी।लेकिन इसकी सूचना विकास को पहले ही मिल चुकी थी।उसने पुलिस टीम पर अपने साथियों के साथ घेर कर फायरिंग कर दिया।जिससे 8 पुलिस कर्मी मौके पर ही शहीद हो गए और 4 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।उसके बाद वो मौके से फरार हो गया।कल दुर्द्धान्त विकास को एमपी की पुलिस ने एमपी के उज्जैन जिले के महाकालेश्वर मंदिर के परिसर से गिरफ्तार कर लिया।शाम को उसको यूपी एसटीएफ अपनी सुपुर्दगी में लेकर कानपुर वापस आ रही थी और आज सुबह जब टीम कानपुर से कुछ दूरी पर रही तभी पुलिस की गाड़ी पलट गई और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।जिसका लाभ उठाते हुए विकास एक पुलिस वाले कि पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस की गोली से घायल हो गया।जब उसे ईलाज़ के लिए अस्पताल लाया गया तो चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।इसकी सूचना शहीद शिवराजपुर थाना इंचार्ज महेश यादव के परिजनों को मिली तो उन्होंने इस पर अपनी खुशी और संतुष्टि जताई।साथ ही सरकार से सीबीआई जांच की मांग कि विकास को संरक्षण देने वालो की भी जांच कराई जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।