हरदोई: पार्टी जिलाध्यक्ष मेरी हत्या करा सकते हैं- संजय कश्यप

  • 4 years ago
हरदोई- सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव संजय कश्यप ने पत्रकारों को बताया कि मेरी छवि धूमिल करने को लेकर एक वीडियो मुझ पर पैसा लेने का आरोप लगाते हुए बनवाया गया था। जिसमें मेरे साथी मुकुल सिंह आशा व रामज्ञान गुप्ता को भी सम्मिलित किया गया था। हम तीनो लोग बिना किसी के दबाव के लगातार पार्टी के लिए कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी के कुछ नेताओं को जलन होती है। जिस व्यक्ति से मेरे ऊपर पैसे लेने का आरोप लगवाया गया था, उसने कबूल करते हुए बताया कि यह सपा जिला अध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा जीतू की साजिश थी। मैंने जीतू वर्मा के दबाव के कारण आरोप लगाया जो कि पूरी तरीके से गलत है। सपा नेता श्री कश्यप ने बताया जो अध्यक्ष अपनी ही पार्टी के नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच सकता है, वह पार्टी के लिए बहुत घातक है। चंद पैसों की खातिर पार्टी की गोपनीयता भी भंग कर सकता है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा पार्टी के संविधान की प्रतियां, नेता जी की पुस्तकें, अखिलेश जी के चित्र, श्रीमद्भागवत गीता की किताबें, लोहिया जी की पुस्तकें चंद पैसों की खातिर रद्दी में बेच दी थी, जिसका मैने विरोध किया था इसीलिए जीतेन्द्र वर्मा ने मेरे व मेरे साथियों के खिलाफ साजिश रची हैं। मुझे संदेह है कि जितेंद्र वर्मा जीतू मेरी व मेरे दोनों साथियों की हत्या भी करा सकते हैं। 

Recommended