Tiddi Attack: खेत में फूट-फूटकर रोने लगी महिला किसान, MP हनुमान बेनीवाल ने ​शेयर किया वीडियो

  • 4 years ago
tiddi-attack-in-rajasthan-farmer-woman-started-crying-mp-hanuman-beniwal-shared-video/

जयपुर। टिड्डी दल का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान के लगभग सभी जिले टिड्डियों की जद में हैं। पाकिस्तान की तरफ से आईं टिड्डियों ने बीते चार माह से किसानों की नींद उड़ा रखी है। लाखों हैक्टेयर खेतों में खड़ी फसलों को टिड्डियां चट कर चुकी हैं। इस बीच राजस्थान से एक महिला किसान का हर किसी को भावुक कर देने वाला वीडियो सामने आया है। टिड्डियों के दल द्वारा खेत में फसल तबाह करने के बाद यह महिला किसान फूट-फूटकर रो रही है। साथ खड़ी एक अन्य महिला इसे सांत्वना देती नजर आ रही है।

Recommended