दुकान पर बैठे व्यापारी पर लाठी-डंडों से हमला

  • 4 years ago
मथुरा । दबंगों की दबंगई आए दिन कहीं ना कहीं देखने को मिल जाती है । ऐसी ही एक दबंग आई की घटना सामने आई है थाना कोसीकला क्षेत्र की जहां दुकान पर बैठे एक व्यापारी के साथ व्यापारी नेता और उसके लड़कों ने एक व्यापारी के साथ मारपीट कर दी । दबंगों की दबंगई का यह वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया वही पीड़ित ने थाने में दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ।


जिले के थाना कोसीकला क्षेत्र के अंतर्गत दुकान पर माल का आर्डर लेने आए योगेश कुमार के साथ नामजदों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया । दबंगों ने पीड़ित को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया और दबंगों की दबंगई दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दबंगों द्वारा की गई मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वही पीड़ित योगेश कुमार का कहना है तहसील छाता व्यापार मंडल के अध्यक्ष अशोक बकैनिया और उसके लड़कों ने मेरे साथ 8 तारीख को दुकान पर आर्डर लेने आया था पड़ोस में वहां मेरे साथ मारपीट की । पहले भी यह लोग मेरे साथ मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दे चुके हैं मारपीट कर चुके हैं 1 साल हो गया पुलिस कुछ नहीं कर रही है । 8 तारीख को पुनः मेरे साथ मारपीट हुई मैं थाने में गया तहरीर देने के बाद भी मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई यह लोग दबंग हैं मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं गोली से उड़ाने के लिए बोलते हैं । 50 से अधिक एप्लीकेशन मैं थाने में दे चुका हूं पुलिस ने आज तक कोई सुनवाई नहीं की है मुझे डर है कि कहीं रास्ते में आते जाते मेरे साथ कोई अनहोनी ना कर दें मैं इंसाफ चाहता हूं ।

Recommended