एक वर्ष पूर्व बनी सड़क में दरारें, पैचवर्क भी उखड़ा

  • 4 years ago
नजरपुर मार्ग को बने एक वर्ष भी पूरा नही हुआ है, लेकिन पूरे मार्ग पर जहां देखा जाए वहां लंबी दरारें पड़ने लगी है, लेकिन संबंधित ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नही है। ग्रामीण क्षेत्र के देवेंद्रसिंह भाटी, दरबारसिंह रूणजी, फारूक लाला कुमार्डी, जितेंद्र पाटीदार, जितेंद्र गुर्जर, इस्माईल कुरैशी, राम गुर्जर, राहुल राठौर, सोनू रंगरेज सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष ही तराना बिछड़ौद, नजरपुर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा किया गया है, जिसमें ठेकेदार की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। 29.32 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पूरे सड़क मार्ग पर आड़ी- तेड़ी दरारें होने के कारण राहगीरों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। मोटरसाइकिल सवार चालकों को दरारों से बचकर निकलना पड़ रहा है। साथ ही कुछ दिनों पूर्व ही चौड़ी दरारों को लेकर समाचार पत्रों ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था और दुसरे दिन ही पैचवर्क कर दरारें पेक की गई थी, लेकिन दिनभर चलने वाले वाहनों के कारण पैचवर्क भी उखड़ चुका है। ठेकेदार द्वारा मार्ग पर लापरवाही और लिपापोती कर कार्य किया गया है। प्रशासन भी ठेकेदार पर मेहरबान है, विभाग के अधिकारियों द्वारा भी मार्ग से गुजरने पर अनदेखी की जा रही है।

Recommended