गुजरात में बारिश का कहर: कहीं बच्चे डूबे तो कहीं पशु, उफने नदी-नाले

  • 4 years ago
watch-flood-came-due-to-heavy-rain-at-saurashtra-many-districts-face-waterlogging-10-inch-rainfall-

राजकोट। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। यहां गिर सोमनाथ, अमरेली, द्वारका, वलसाड एवं राजकोट जिलों में वर्षा कहर बरपा रही है। राजकोट में 18 घंटे में ही रिकॉर्ड 10 इंच पानी बरस गया। कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी वर्षा हो रही है। बाढ़ और जलभराव से कोहराम मच गया है। नदी-नाले उफान पर हैं। कहीं बच्चे डूब गए हैं तो कहीं पशु। वाहन खिलौनों की तरह बहे जा रहे हैं। जगह जगह के हालत देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे जलप्रलय आ गई हो।

Recommended