America में ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों को झटका, Visa वापस लेने का ऐलान | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Due to the outbreak of Coronavirus, Indian students living in America may get a big shock. On Monday, the US announced that the visas of students whose classes are being held only on the online model will be withdrawn. According to a report, the US has announced the withdrawal of student visas for students who are doing only online classes. Or are just having online classes. This decision will also affect millions of Indian students.

कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों को बड़ा झटका लग सकता है. सोमवार को अमेरिका ने ऐलान किया है कि ऐसे छात्रों का वीजा वापस लिया जाएगा जिनकी क्लासेज केवल ऑनलाइन मॉडल पर हो रही है..एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका ने ऐसे छात्रों का स्टूडेंट वीजा वापस लेने की घोषणा की है, जो सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस कर रहे हैं या जिनकी सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस हो रही है। इस फैसले का असर लाखों भारतीय छात्रों पर भी पड़ेगा।

#America #UNVisa
Recommended