जीजा-साले की बाइक ट्रैक्टर से टकराई, जीजा की मौत तथा साला गंभीर

  • 4 years ago
अयोध्या जिले में थाना को0 बीकापुर के उमरनी पिपरी प्राथमिक विद्यालय के समीप बीकापुर जाना बाजार मार्ग पर जीजा व साले की बाइक ट्रैक्टर से टकराई। बाइक सवार चालक राजेश की मौत जबकि बाइक पर पीछे बैठा दूसरा युवक चन्दन गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का शिकार हुए दोनों युवक जीजा और साला बताए जाते हैं। बताया गया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के बहती पुर थरिया कला निवासी राजेश कुमार 35 वर्ष अपने साले चंदन 22 वर्ष निवासी उमरावा थाना भीटी अंबेडकर नगर के साथ बीकापुर तहसील से बाइक पर घर वापस जा रहे थे। जैसे ही वह उमरनी पिपरी प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंचे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए। हादसे में बाइक चालक राजेश कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल चंदन को जिला अस्पताल भेजा गया है। मृतक युवक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन छोटे बच्चे हैं। हल्का दरोगा उपनिरीक्षक अंजनी प्रजापति ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक युवक राजेश कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सी.ओ. बीकापुर कोमल मिश्र ने बताया अभी कोई शिकायत नही मिली है। शिकायत मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Recommended