Sports: ODI क्रिकेट की सबसे छोटी पारियां, महज कुछ गेंदों में सिमटी टीमें

  • 4 years ago
ODI|ODI Facts|ODI Records|Cricket|Cricket News|USA|Zimbabwe|South Africa|Shortest innings in ODI|
महामारी के इस दौर में जब देशभर में सभी खेलों पर रोक लगी हुई है, हालांकि अब जल्द ही क्रिकेट की वापसी होने वाली है. हमेशा की तरह इस बार भी हम आपके लिए क्रिकेट से जुड़े कुछ जबरदस्त फैक्ट्स और अनजाने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आते हैं. इसी सिलसिले में आज हम आपको वनडे क्रिकेट इतिहास के उन मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें एक टीम की पूरी पारी महज कुछ ओवरों में ही सिमट गई. ऐसी ही पारियां गेंदों के लिहाज से वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे छोटी पारियां बन गईं.
#ODI #ODIFacts #ODIRecords

Recommended