जिंदगी से खिलवाड़, 25 सौ रूपए में लो कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट, सौदागर का वीडियो वायरल
  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को दो मिनट 19 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में एक शख्स बोल रहा है कि ढाई हजार में कोरोना की फर्जी नेगेटिव रिपोर्ट बनवा देगा। यह एक सप्ताह तक मान्य होगी। टेस्ट कराओगे तो पॉजिटिव रिपोर्ट आ सकती है और 14 दिन के लिए इलाज और क्वारंटीन होना पड़ सकता है। यह रिपोर्ट नेगेटिव ही आएगी। यह वीडियो मेरठ के न्यू मेरठ अस्पताल का वीडियो बताया जा रहा हैं। वायरल वीडियो देखने के बाद शनिवार को डीएम ने आदेश दिए थे कि न्यू मेरठ अस्पताल का लाइसेंस निरस्त किया जाए, लेकिन बावजूद इसके अभी तक इसमें सील नहीं लगाई गई है। इस मामले में सीएमओ ने कहा कि सील लगाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है। वहीं इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
Recommended