लॉकडाउन महिलाओं के लिए रहा दर्दनाक, बढ़े घरेलू हिंसा के मामले

  • 4 years ago
भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन घोषित किया गया था। लेकिन इस लॉकडाउन में घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं। इस बात की जानकारी देते हुए M Group की प्रेसिंडेट सुप्रिया मदान ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान भारत में घरेलू हिंसा के मामले में वृद्धि दर्ज की गई। पिछले 2 महीनों के आंकड़ों के हिसाब से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) ने अपनी एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि घरेलू हिंसा के मामले में दिल्ली तीसरे स्थान पर है वहीं पहले स्थान पर उत्तराखंड और दूसरे स्थान पर हरियाणा राज्य है। सुप्रिया मदान ने महिलाओं से जागरुक और मजबूत रहने की अपील की है। सुप्रिया का कहना है कि अधिकतर घरेलू हिंसा के मामलों के खिलाफ महिलाओं को आवाज नहीं उठाने दी जाती, लेकिन यह संवेदनशील मुद्दा है, महिलाओं को अब चुप्पी तोड़ने की जरुरत है। सुप्रिया मदान ने लोगों से अपील की कि घरेलू हिंसा कानूनन अपराध है, इसके खिलाफ आवाज उठाए, वहीं अपने आसपास की महिलाओं को भी इस बारे में जागरुक करें।

Recommended